बिलासपुर. सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आसमा कालोनी में देर रात कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे है। जिसके कारण कालोनी वाले आपत्ति जता रहे है। उन्होंने इसकी खबर जिले के एसपी रजनेश सिंह और टीआई दामोदर मिश्रा को दी, खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वाले नवीन साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी दीपक कॉलोनी कोरबा शुभम गबेल पिता दयाल सिंह बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी प्रगति नगर दीपका कोरबा प्रतीक साहू पिता बिनोद कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी प्रगति नगर दीपक कोरबा और राहुल चंद्रा पिता रघुवंशी चंद्रा उम्र 27 वर्ष निवासी दीपका कॉलोनी गेवरा कोरबा को पकड़ा जिन्हे पुलिस ने पहले तो समझाइस दी। लेकिन शराबी युवको ने हंगामा करना बंद नहीं किया तब सकरी पुलिस ने धारा 170, 126,135(3) भा. ना.सु.स के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया। कालोनी वालो का कहना है की पकडे गए युवक बाहर से आए हुए है। जो किराये के मकान में रहकर शराब पीने का काम और और लड़कियों को लेकर आने का करते है। जिसके कारण रहना मुश्किल हो गया है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा, केबिन में फंसा ड्राइवरNovember 21, 2024