बिलासपुर. कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम बिलासपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार, अति., नायब तहसीलदार बिलासपुर द्वारा बिलासपुर खपरगंज, जूनी लाइन स्थित पटाखा दुकानों की जांच की गई, दुकानदारों को प्राप्त अनुज्ञप्ति लाइसेंस तथा स्टॉक की जांच की गई। जांच के बिंदुओं के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है।आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है। जिसमे आज जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की जांच एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा दिनांक 25/9/24 को पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन (क्कश्वस्ह्र) से कराई गई। पेसो की जांच में लिमिट से अधिक मात्रा में भण्डारण तथा सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्त व्यवस्था की पुष्टि की गई। जिसके आधार पर जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की फटाखा लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है तथा प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस देकर 21 दिनो का समय दिया गया है। नोटिस में संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
Related Articles
छत्तीसगढ़ उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी को उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
August 30, 2024
छत्तीसगढ़-बीजापुर में बस्तर ओलंपिक में जुटे अंदरूनी क्षेत्रों के युवा, खिलाड़ी मनवा रहे प्रतिभा का लोहा
November 19, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
-
अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के ऑटोवालों को 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगाDecember 11, 2024