मध्यप्रदेशराज्य

ड्रग तस्करो के खिलाफ जारी अभियान में क्राइम ब्रांच पूरी तरह एक्शन मोड में

भोपाल। गांजा, चरस सहित अन्य तरह के नशीले ड्रग्स तस्करो को दबोचने के साथ ही ड्रग तस्करो को नेटवर्क ध्वस्त करने के लिये क्राइम ब्रांच द्वारा शहर भर विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत क्राइम की टीमों ने ड्रग पैडलर्स के खिलाफ कमर तोड़ कार्यवाही करते हुए 15 दिनो में डेढ़ दर्जन मामलों में दो दर्जन तस्करो को गिरफ्तार कर 52 गांजा और लगभग 100 ग्राम एमडी पाउडर जप्त किया है, जप्त माल की कीमती करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। हैरानी वाली बात यह है कि ड्रग बेचने और इसे इधर से उधर करने में महिलॉए भी आगे है। अधिकतकर कार्यवाही के दोरान कई स्थानों पर महिलाओ को भी ड्रग बेचते या नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। 

तस्करी के दर्जन भर से अधिक मामलो में ऐसे हुई कार्यवाही
अधिकारियो ने बताया की नशीले पदार्थ की तस्करी पर अकुंश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 16 मामलो में कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान रत्नागिरी चौराहे के पास जंबूरी मैदान पिपलानी से एक युवक  चंद्रेश लोधी पिता राम सिंह लोधी (37) और उसके साथ मोजूद महिला सुगना बंजारा पत्नी रमेश बंजारा (50) दोनो निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर 70 हजार कीमत का 6 किलो से अधिक गाँजा सहित बाइक जप्त की गई थी। वहीं इंद्रा सहायता नगर झुग्गी के पास थाना गौतम से घेराबंदी कर फौजिया पति स्व.मो.बसीम (35) को पकड़कर 95 मादक ड्रग्स नाइट्रावेट गोलियाँ जप्त की गई। इधर चेतक ब्रिज के नीचे कारगिल बस्ती एमपी नगर भोपाल से आरापी शेखर उईके पिता हेमराज उईके (25) को 13 हजार के अवैध गांजे सहित दबोचा गया है। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर अजंता काम्प्लेक्स के पास लेबर ग्राउंड इंद्रपुरी पिपलानी से दो झोलो में गांजा रखकर ग्राहक को देने की फिराक में खडी अल्का पत्नी मंसूर (28) को हिरासत में लिया जिसके पास से 1 लाख की नगदी सहित 18 हजार से अधिक रुपये का गांजा मिला था। अन्य टीम ने सर्विस रोड नर्मदा भवन आवासीय रिंग रोड 3 तुलसी नगर टीटी नगर के पास महिला राधिका गरुड़ पति स्व.राजेन्द्र (35) को पकड़कर उसके पास से 11 हजार कीमत को गांजा जप्त किया। क्राईम ब्रांच टीम ने सर्विस रोड अर्जुन नगर मल्टी के सामने लिंक रोड 3 थाना टीटी नगर क्षेत्र से विशाल बाथम पिता प्रमोद बाथम (32) को दबोचते हुए 15 हजार का गांजा बरामद किया है। इसी तरह सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पडे पेट्रोल पंप के पास से एमडी ड्रग्स बेच रहे उमेर अहमद पिता चुन्नू उर्फ रफीक (26) को पकड़कर 50 हजार का एमडी पाउडर जप्त किया था। लगातार कार्यवाही करते हुए टीम ने पीपूल्स माल के पीछे निशातपुरा से गांजा बेच रहे सलमान उर्फ नशा पिता लईक (33) को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 हजार का गांजा जप्त किया। वहीं मल्टी के पास नगर निगम कचरा प्लाँट के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से घेराबंदी कर आशीष बड़गूजर पिता बब्लू बडगूजर (37) को दबोचते हुए 30 हजार रुपये का गांजा जप्त किया गया। उधर गोविन्दपुरा इलाके से सलमान पिता सलीम (27) और कामिल पिता अब्दुल कदीर (28) को दबोचते हुए एमडी ड्रग्स जप्त किया। आरोपियो से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बाद में रजनी सिंह पिता हरे कृष्ण प्रसाद सिंह (34) निवासी मिसरोद और स्नेहा रावत उर्फ साजिया निवासी बावडिया कला को भी पकड़कर दोनो के पास से एमडी ड्रग्स जप्त किया था। चारो आरोपियो से जप्त एमडी ड्रग्स की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है। पुराने शहर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पीछे मैदान से टीम ने अनमोल उर्फ मुस्कान कुचबदिया पिता स्व. अनिल कुचबदिया (22) को हिरासत में लेकर 10 हजार रुपये का गांजा जप्त किया। इसी तरह टीम ने सूचना मिलने पर ग्राम खेजडा में जंगल के पास थाना छोला मंदिर से अज्जू उर्फ अजीम पिता सलीम अली (34) और फैजान उर्फ फिज्जू पिता बब्लू खान (24) को पकड़ते हुए उनके पास से 80 हजार कीमत को एमडी ड्रग्स जप्त किया। मंगलवारा थाना इलाके में पुष्पा अपार्टमेन्ट के पीछे से टीम ने घेराबंदी करते हुए महेन्द्र लोधी पिता जागेश्वर लोधी (36) और उसके साथ मौजूद सपना सिंह पिता चन्द्रभान सिंह (32) को उस समय दबोचा जब वह बैगो में भरकर करीब लाखो रुपये कीमत का 20 किलो गांजा खपाने जा रहे थे। कार्यवाही के दौरान उनका साथी रानू लोधी करीब 15-20 किलो गांजा सहित फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने सुभाष फाटक आरओबी ब्रिज के पास से गांजे बैचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे अन्नू उर्फ अनवर उर्फ अनवारी पिता शिवू उर्फ सब्बू (60) को पकड़कर उसके पास से 50 हजार कीमत का गांजा जप्त किया था। पुराने शहर के बैरसिया बस स्टैंड के पास से टीम ने 2 लाख 15 हजार कीमत के एमडी ड्रग्स सहित जावेद पिता दाउद खान (35) को दबोचा था। इसी तरह 15 दिनो के अभियान की आखिरी कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच ने विदिशा रोड मालीखेडी पुलिया के पास थाना छोला मंदिर से दो युवको सहित एक युवती को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान प्रीती पूनिया पिता किशन कुमार (26) निवासी सी 196 प्रेम नगर स्टेशन किडारी सुलेमान नगर दिल्ली, तिलावत पिता बहार अहमद (23) निवासी ग्राम मनोहरपुर थाना चिलगाना सहारनपुर यूपी और अनिल सुनानी पिता दिलीप सुनानी (27) निवासी अर्बन तहसील विशाखापट्टनम जिला विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश के रुप में हुई थी। तीनो के पास से टीम ने 2 लाख कीमत का गांजा जप्त किया। नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए पकड़े गये सभी आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इस साल क्राईम ब्रांच ने पकड़ा है 400 किलो गाँजा, 36 किलो चरस, 132 पेटी कोडीन युक्त कोरेक्स
अफसरो के अनुसार इस साल क्राइम ब्रांच ने की गई कार्यवाही के दौरान 45 मामलो में कार्यवाही करते हएु 85 तस्करो को दबोचा है। 400 किलो गाँजा, 36 किलो चरस, 132 पेटी कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप सहित आरोपियो के दो और चार पहिया वाहनो समेत लगभग 14 करोड़, 10 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। पकड़े गये तस्कर शहर में कहां-कहां नशीला पदार्थ खपाते है, और इसे कहां से लेकर आते है। इसकी जानकारी जुटाने के लिये पुलिस तस्करो से जप्त किये गये मोबाईलों से टेक्नीकल डाटा निकालकर आगे कार्यवाही कर रही है। इसके साथ ही आरोपियो द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी जुटा कर उसे भी कुर्क करने की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। वहीं बीएनएस की धारा 111 के तहत ड्रग्स सप्लाई करने वाली गैंग पर और भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button