मध्यप्रदेशराज्य

चाय वाले ने जो किया वह फाइनेंस डिग्री वाला नहीं कर पाया

सीएम ने कसा पूर्व पीएम मनमोहन पर तंज

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दस साल तक प्रधानमंत्री रहने वाले, फाइनेंस में पूरी जिंदगी जीने वाले व्यक्ति ने जो काम नहीं सोचा, वह काम एक चाय वाले के दिमाग ने कर दिखाया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया कि बगैर पैसा जमा किए भी खाता खोला जा सकता है। नई शिक्षा नीति पर बात करते हुए सीएम यादव ने कहा कि इसके माध्यम से हमने 2020 में शिक्षा के पुराने स्तर को ठीक करने का काम किया है। हमारे कॉलेज, यूनिवर्सिटी में दादा-पोता या किसी भी उम्र का कोई भी पढ़ सकता है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि योग्यता के साथ जीवन में नैतिक मूल्यों का होना भी जरूरी है। उन्होंने अपने संबोधन में रावण, कंस, कर्ण समेत देश के इतिहास में दर्ज अनेक योद्धाओं का जिक्र भी किया।
राजधानी के होटल ताज में उच्च शिक्षा में आदर्श बदलाव, जीवन के लिए मूल्य विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में दुनिया भर के लोगों ने आकर शिक्षा ग्रहण की है। इसके अनेक उदाहरण हैं। नैतिक मूल्य और योग्यता को लेकर सीएम यादव ने कहा कि रावण में योग्यता की कमी नहीं थी। कंस भी योग्यता में कम नहीं था। लेकिन जीवन मूल्यों-नैतिक मूल्यों में दोनों पीछे थे। नैतिक मूल्यों में यह अंतर कौरव-पांडव में भी दिखाई देता है। कर्ण की योग्यता किसी प्रकार से कम नहीं थी। कर्ण के सामने अर्जुन कहीं नहीं लगते। लेकिन प्रतिशोध, जिद, स्वभाव, मनोभाव ने कर्ण को डूबते हुए जहाज के साथ खड़ा कर दिया था। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनता की योजनाओं के लिए भागीदारी का भाव लेकर चलने की शुरुआत बीजेपी के शासन में ही हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने डीबीटी को लागू करने का काम किया है। वर्ष 2004 से 2013 तक जो पीएम रहे, उनके पास बड़ी डिग्रियां रहीं। वित्त मंत्री रहे, गवर्नर रहे, जिंदगी फाइनेंस में रही, लेकिन उनसे चूक हुई। चूक चाय वाले के दिमाग में आई कि बगैर पैसे के भी खाता खुलता है। डीबीटी से सीधे खाते में पैसा भेजने का काम किया है।

इसलिए रावण पर सवाल
सीएम यादव ने कहा कि यूक्रेन-रूस का युद्ध, इजराइल-फिलिस्तीन का संघर्ष देख लो। नैतिक मूल्यों में कमी की सभी ने कीमत चुकाई है। लड़ कौन रहा, लड़ा कौन रहा, मर कौन रहा, मरवा कौन रहा है, यह भी देखना पड़ेगा। अपने घर के अंदर आने वाली आग को रोक दो। दो लोग आपस में लड़ जाएंगे, तो हम सुरक्षित हो जाएंगे, ऐसा भी सोचने वाले हैं। जीवन मूल्यों से शांति से कौन बात कर रहा है। यह देखें तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सबसे आगे हैं।
बांग्लादेश से हमारा पुराना रिश्ता
सीएम यादव ने कहा कि हम सभी अतीत में भारत के गौरव को देखें तो पता चलता है कि बांग्लादेश भी हमारे करीब है। बांग्लादेश से हमारा अलग संबंध है। हमारी गंगा बांग्लादेश से होकर ही सागर तक जाती है। नाम बदल दिया, लेकिन असली नाम और पानी तो गंगा का ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button