मध्यप्रदेशराज्य

6 दिनों के UK-जर्मनी दौरे पर CM मोहन यादव

भोपाल. मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने, आर्थिक मजबूती देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी के दौरे पर हैं. सीएम यादव वहां उद्योगपतियों, निवेशकों और एनआरआई समुदाय को प्रदेश के व्यवसाय अनुकूल वातावरण और इनफ्रास्ट्रक्चर से परिचित कराएंगे. प्रदेश की प्रमुख नीतियों को उद्योगपतियों के सामने लाएंगे. वे दोनों देशों के उद्योगों और एमएसएमई से पार्टनरशिप के अवसर भी तलाशेंगे. विदेश दौरे के दौरान सीएम यादव उद्योगपतियों के सामने प्रदेश को किफायती और कुशल विनिर्माण केंद्र के रूप में भी प्रस्तुत करेंगे. राज्य के विशेष आर्थिक क्षेत्रों की जानकारी साझा करेंगे.

गौरतलब है कि विदेश दौरे के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ इन यूके-जर्मनी, ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ जैसे सेशन में उद्योगपतियों से लंबी चर्चा करेंगे. 24-27 नवंबर तक वे यूके में रहेंगे. इस दौरान सीएम यादव ब्रिटिश संसद में सांसदों और व्यवसायिक प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे. भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान वे ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ नेटवर्क का विस्तार भी करेंगे. इस दौरान उनकी प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राउंडटेबल मीटिंग और वन-टू-वन चर्चा होगी. वे कपेरो (CAPARO), हेलेओन (Haleon), क्यान केनोड (Cyan Connode) जैसे अग्रणी संस्थानों के साथ मिलकर निवेश और विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. सीएम यादव वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप (WMG) के साथ अनुसंधान सहयोग और कौशल विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान वे यह भी जानेंगे की ब्रिटेन ने शहरों का पुनर्विकास और तकनीक में नया क्या किया है.

जर्मनी में होगी राउंट टेबल मीटिंग
सीएम डॉ. मोहन यादव 27-30 नवंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. वे यहां म्यूनिख और स्टटगार्ट जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों का दौरा करेंगे. वे प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठकें और वन-टू-वन चर्चा करेंगे. वे एसएफसी एनर्जी (SFC Energy), बेर्लोचर (Baerlocher) और लेप ग्रुप (LAPP Group) जैसे अग्रणी संस्थानों के फैसिलिटी सेंटर का दौरा और योजनाओं पर चर्चा करेंगे. वे यहां प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद कर उन्हें एमपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उनकी प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग भी होगी.

निवेश पर होगी चर्चा
सीएम डॉ. यादव 26 नवंबर को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों और भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे। इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे। लंच ब्रेक के बाद राउंड टेबल मीटिंग्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टी मेम्बर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद बर्मिंघम हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8:20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे।

जर्मनी दौरे का शेड्यूल
मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 दिवसीय यूके के दौरे के बाद 28 और 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। वो 28 नवंबर को सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इसके बाद डॉ. यादव SFC Energy का भ्रमण करेंगे। वे बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे। सीएम इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। जिसमें कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री जाएंगे सीएम
सीएम डॉ. यादव 29 नवंबर को स्टटगार्ट स्थित LAPP Group की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों से ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज इन मध्य प्रदेश’ विषय पर राउंडटेबल मीटिंग होगी, जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भ्रमण भी करेंगे। यह म्यूजियम जर्मनी का एक प्रमुख प्राकृतिक ऐतिहासिक म्यूजियम है, जिसमें प्राचीन जीवाश्म और डायनासोर के अवशेषों का विशाल संग्रह है, म्यूजियम की स्थापना 1791 में हुई थी, इसमें 11 मिलियन से अधिक वस्तुएं संग्रहित है। यह जर्मनी का सबसे बड़ा म्यूजियम है इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे। वे फ्रैंकफर्ट से रात 8 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button