खेल

Shikhar Dhawan ने नेपाल प्रीमियर लीग में धमाल मचाया, जितनी गेंदें खेलीं उतने रन, बाबर का हुआ बुरा हाल

नेपाल प्रीमियर लीग का आगाज 30 नवंबर से हो चुका है. लेकिन, उसमें शिखर धवन ने अपना पहला मैच 2 दिसंबर को खेला. शिखर धवन नेपाल की T20 लीग में करनाली याक्स का हिस्सा हैं. 2 दिसंबर को जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ मैच में करनाली याक्स ने पहले बैटिंग की. टीम के लिए इनिंग की शुरुआत भारत के लिए ओपनिंग कर चुके शिखर धवन ने ही की. हालांकि, नेपाली बल्लेबाज देव खानाल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी कुछ खास जमी नहीं.

21 रन के स्कोर पर शिखर धवन आउट

करनाल याक्स का पहला विकेट सिर्फ 8 रन पर गिर गया. देव 1 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद चाडविक वॉल्टन धवन का साथ देने आए. लेकिन, इन दोनों के बीच भी दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 13 रन की ही साझेदारी हो सकी. 21 रन के स्कोर पर करनाल याक्स को दूसरा झटका लगा. और, इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन रहे.

14 गेंदों में धवन ने बनाए 14 रन

बाएं हाथ के भारतीय ओपनर ने नेपाल प्रीमियर लीग में खेली अपनी पहली पारी में 14 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए. मतलब उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. शिखर धवन इस नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे क्रिकेट के सबसे बड़े नाम हैं. ऐसे में सभी की निगाहें उन पर थीं. मगर वो उतना अच्छा प्रदर्शन कर नहीं पाए.

बाबर का बल्ला नाकाम

नेपाल प्रीमियर लीग में बाबर आजम तो नहीं खेल रहे मगर उनके नाम वाले बल्लेबाज बाबर हयात जरूर खेल रहे हैं. हालांकि, जैसे बाबर आजम के साथ T20 में स्ट्राइक रेट का इश्यू रहता है. ठीक वैसी ही प्रॉब्लम नेपाल प्रीमियर लीग में बाबर हयात की बल्लेबाजी में भी दिखाई दी. उन्होंने बस 48 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 25 गेंदों पर 12 रन बनाए.

धवन की टीम ने बनाए 20 ओवर में 141 रन

करनाल याक्स की ओवरऑल बल्लेबाजी की बात करें तो पहले खेलते हुए उसने 20 ओनवर में 141 रन बनाए और जनकपुर बोल्ट्स के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा. करनाल याक्स को यहां तक पहुंचाने में गुलशन झा के 27 गेंदों पर 36 रन और कप्तान सोमपाल कामी के 13 गेंदों में 29 रन का बड़ा योगदान रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button