दुर्ग। जिले के भिलाई-3 स्थित मुक्ता टाकीज में लूट की बड़ी घटना सामने आई है। दो बदमाशों ने दिनदहाड़े टाकीज के गार्ड को बंधक बनाकर 1 लाख 32 हजार रुपये की नगदी और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। यह घटना सुबह हुई, जब टाकीज के कर्मचारी वहां पहुंचे और गार्ड को कमरे से बाहर निकाला, जिसके बाद लूट का खुलासा हुआ। फिल्म पुष्पा 2 के प्रदर्शन के दौरान टाकीज में भारी भीड़ उमड़ी थी और काउंटर से टिकटों की बिक्री के बाद 1 लाख 32 हजार रुपये एक लाकर में रखे गए थे। यह रकम बैंक में जमा की जानी थी, लेकिन उससे पहले ही लुटेरे ने वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने गार्ड नोहर देवांगन से मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया और लाकर की चाबी लेकर रुपये और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चुरा लिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस और एसीसीयू टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चूंकि कैमरों का डीवीआर चोरी हो चुका था, पुलिस आरोपियों का सुराग तलाशने के लिए आसपास के स्थानों पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि लुटेरों ने टाकीज में उमड़ रही भीड़ के बीच पहले से रेकी की थी और फिर घटना को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में जल्द ही जांच पूरी करने का दावा कर रही है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
ट्रेनी भारतीय वन सेवा अधिकारियों मिली पोस्टिंगDecember 4, 2024