बिलासपुर। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार तहसील सरगांव स्थित ग्राम किरना में राजस्व दल द्वारा किराना दुकान व्यवसायी प्रकाश खांडे के द्वारा आंगन में लगभग 100 कट्टा धान का अवैध भंडारण किए जाने तथा उनके द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किए जाने के कारण संपूर्ण धान की जब्ती की कार्रवाई की गई। इसी तरह ग्राम किरना में ही बंशी सोनी द्वारा मकान में 57 कट्टा धान का अवैध भंडारण किए जाने और किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव और हल्का पटवारी रमेश कौशिक तथा रामकुमार श्याम एवं ग्राम कोटवार उपस्थित थे। बता दें कि कलेक्टर द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध धान परिवहन तथा संग्रहण पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया है, जिस पर राजस्व की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
Related Articles
छत्तीसगढ़-रायपुर में गरजे भीम आर्मी के चंद्रशेखर, बलौदाबाजार हिंसा के निर्दोषों की रिहाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
September 1, 2024
RIMS हॉस्टल में नियम तोड़कर डॉ. आकाश से मिली पल्लवी, चिकित्सक की मौत को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
October 22, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
-
साय सरकार की पहल : राज्य के 160 आईटीआई होंगे अपग्रेडAugust 10, 2024