खेल

रवि अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद अपनी कॉल हिस्ट्री की शेयर, कहा- “मुझे हार्ट अटैक आ जाता…”

Ravi Ashwin Post: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद साथी क्रिकेटरों के अलावा फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने रवि अश्विन को शुभकामनाएं दी. बहराहल अब रवि अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से मजेदार स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने स्क्रीनशॉट के साथ मजेदार कैप्शन लिखा है. दरअसल रवि अश्विन के स्क्रीनशॉट में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गजों का नाम है. जिन्होंने रवि अश्विन को संन्यास के बाद कॉल कर बधाई और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

'अगर आज से 25 साल पहले मुझे कोई कहता कि…'

रवि अश्विन ने कैप्शन में लिखा है- अगर आज से 25 साल पहले मुझे कोई कहता कि मेरे पास स्मार्टफोन होगा और मेरा कॉल लॉग कुछ यूं दिखेगा, तो मुझे हार्ट अटैक आ जाता. इसके बाद रवि अश्विन ने सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का शुक्रिया अदा किया है. सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं अश्विन-तेंदुलकर

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इस भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर और रवि अश्विन साथ खेले थे. बताते चलें कि रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए 106 टेस्ट खेलने वाले रवि अश्विन ने 537 बल्लेबाजों को अलावा शिकार बनाया. वहीं, रवि अश्विन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर काबिज हैं. भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button