व्यापार

GST काउंसिल की जैसलमेर बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स कटौती की उम्मीदें अधूरी

GST Council Meeting: GST काउंस‍िल की मीट‍िंग में लाइफ और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पर लगने वाले टैक्‍स में कटौती के फैसले को अभी टाल द‍िया गया है. जैसलमेर में होने वाली 55वीं GST काउंस‍िल की मीट‍िंग में इंश्‍योरेंस प्रीम‍ियम पर लगने वाले टैक्‍स में कटौती की उम्‍मीद की जा रही थी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली बैठक में फैसला किया गया कि कुछ और तकनीकी मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है. इस मामले पर आगे विचार-विमर्श के लिए एक मंत्रियों का समूह (GOM) बनाया गया है.

बिहार के ड‍िप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ग्रुप, पर्सनल, सीन‍ियर स‍िटीजन की पॉलिसियों पर टैक्‍सेशन पर फैसला लेने के लिए इंश्‍योरेंस पर GOM की एक और बैठक की जरूरी है. अभी इस पर और चर्चा करने की जरूरत है, इसके ल‍िए GOM की मीट‍िंग जनवरी में की जाएगी. चौधरी की लीडरश‍िप में काउंस‍िल की तरफ से गठित मंत्रियों के ग्रुप (GOM) ने नवंबर में अपनी बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉल‍िसी के लिए इंश्‍योरेंस प्रीमियम के भुगतान को GST से छूट देने पर सहमति जताई थी.

इसके अलावा सीन‍ियर स‍िटीजन की तरफ से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवर के लिए द‍िये गए प्रीमियम को टैक्‍स से छूट देने का भी प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा सीन‍ियर स‍िटीजन, अन्य लोगों के द्वारा 5 लाख रुपये तक के हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवरेज के लिए पेमेंट क‍िये जाने वाले प्रीमियम को GST से छूट देने का भी प्रस्ताव है. हालांकि 5 लाख रुपये से ज्‍यादा के हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवरेज वाली पॉलिसियों के लिए क‍िये गए प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की GST दर लागू रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button