राज्य

दिल्ली में ठंड और कोहरे के बाद प्रदूषण ने भी बढ़ाई परेशानी, AQI 480 तक पहुंचा

दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम AQI आनंद विहार का 480 दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम AQI डीटीयू का 239 दर्ज किया है. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एक बार फिर से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 3 (GRAP-3) के नियमों को लागू कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली के अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया है.

कोहरे और धुंध के बीच प्रदूषण का खतरनाक

दिल्ली में भीषण ठंड की शुरुआत हो गई है. शनिवार की सुबह कोहरे और धुंध में लिपटी हुई दिखाई दी. दिल्ली की हवा खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है. दिल्ली में जहां कल सुबह 6 बजे सबसे अधिक AQI 402 रिकॉर्ड किया था. वहीं, आज यह AQI बढ़कर 480 पहुंच गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति और कम होते तापमान ने दिल्ली के लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

16 इलाकों में AQI 400 पार पहुंचा

शनिवार को दिल्ली के 16 इलाकों में AQI 400 के पार हो गया है, जिसमें आनंद विहार- 480, अशोक विहार- 414, मथुरा रोड- 414, डा करनी सिंह शूटिंग रेंज- 430, आईटीओ- 402, जहांगीरपुरी- 419, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 424, मंदिर मार्ग- 419, नेहरू नगर-448, ओखला फेस-2- 453, पटपड़गंज- 442, पंजाबी बाग- 423,आरके पुरम- 418, सिरी फोर्ट- 432, विवेक विहार- 459 और वजीरपुर- 436 दर्ज किया गया हैं. इसी के साथ दिल्ली में सबसे कम AQI 239 डीडीयू का दर्ज किया गया है.

दिल्ली-NCR GRAP-3 लागू

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने GRAP-3 को लागू कर दिया गया है. GRAP-3 के लागू होने से दिल्ली में कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली-NCR में नए निर्माण और तोड़फोड़ रोक लगा दी गई है. गैर-इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के सरकारी प्राथमिक स्कूलों कक्षा-5 तक के बच्चों की क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी. राजधानी दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव और तेजी के साथ किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button