मध्यप्रदेशराज्य

मौसम की मार को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल। इन दिनो घने कोहरे के कारण हादसो की आंशका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवायजरी में कोहरे में गाड़ी चलाने के दौरान लोगों को सतर्क और सावधान रखने की अपील की गई है। पुलिस का मानना है कि कोहरे के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो सड़क हादसों से बचा जा सकता है। चालको को वाहनों में आगे और पीछे फॉग लैंप लगवाने की सलाह दी गई है। इस लैंप से दूर के साथ ही वाहन के आसपास के क्षेत्र में साफ दिखाई देता है। कोहरे के दौरान वाहन की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए,क्योंकि इस दौरान सड़क भी गीली रहती है, जिससे वाहन के स्लिप होने का खतरा बना रहता है। वाहन चालक प्रयास करें की किसी वाहन को ओवरटेक न करें। वाहन की हेड लाइट लो बीम पर जलाएं, हाई बीम पर लाइट जलाने से रिफलेक्शन सीधे आंखों पर पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पार्किंग, फोग लाइट, चारों इंडीकेटर के बटन ऑन रखने चाहिए, ताकि आसपास के क्षेत्र में मौजूद अन्य वाहनों को साफ देखा जा सके। आगे चलने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर वाहन चलाए। तीस किलोमीटर प्रतिघंटे की तरफ्तार से चलने वाले वाहन से करीब दस फीट की दूरी बनाकर रखनी चाहिए, इससे ज्यादा स्पीड में वाहन चल रहा है, तो दूरी भी ज्यादा होनी चाहिए। कार में डी-फास्टर एडजस्ट, विंडशील्ड वाइपर और हीटर ऑन रखना चाहिए, वाहन चलाते समय इयरफोन, मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए और टेप रिकार्ड भी बंद रखना चाहिए, कोहरा छंटने के बाद फोग लैंप बंद रखें और बार-बार लेन बदलने से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button