छत्तीसगढ़राज्य

भिलाई इस्पात संयंत्र ने दिसम्बर माह में दर्ज किया अब तक का श्रेष्ठ उत्पादन

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अपने निरंतर प्रयासों से अब तक का श्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया है। कीर्तिमानों की इस श्रृंखला में, श्रेष्ठ डिस्पैच का भी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। संयंत्र के सभी मॉडेक्स इकाइयों- ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल तथा रिफ्रैक्टरी मैटेरियल्स प्लांट-3 ने श्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया। तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों द्वारा दिसम्बर माह के लिए अब तक का श्रेष्ठ कोक दर दर्ज किया गया। कार्यक्षेत्र में संसाधनों के बेहतर उपयोग व सुरक्षा मानकों के अनुपालन से ही यह उपलब्धियां संभव हो पाई है। संयंत्र के बीआरएम, ओएचपी सहित विभिन्न विभागों ने अब तक का श्रेष्ठ मासिक उत्पादन कीर्तिमान रचा है। साथ ही संयंत्र के आरएमपी-3 से लाइम उत्पादन, एसएमएस-3 से कास्ट स्टील व बिलेट उत्पादन, हॉट मेटल, क्रूड स्टील उत्पादन, फिनिश्ड स्टील उत्पादन, सेलेबल स्टील के उत्पादन के साथ रेल मिल से लॉन्ग रेलों के उत्पादन व डिस्पैच में श्रेष्ठ दिसम्बर माह का कीर्तिमान दर्ज किया है। संयंत्र के ओर हैंडलिंग विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल 17,410,773 टन दर्ज किया गया है, जोकि दिसम्बर 2023-24 में 16,292,772 टन दर्ज किया गया था। आरएमपी–3 द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में लाइम + सीडी का कुल उत्पादन 4,79,883 टन दर्ज किया गया, जोकि दिसम्बर 2023-24 में बनाये गए अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 4,53,141 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में 20,81,657 टन हॉट मेटल का उत्पादन दर्ज किया है, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ दिसम्बर 2023-24 में बनाये गए 19,84,346 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल क्रूड स्टील उत्पादन 41,91,668 दर्ज किया है, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ दिसम्बर 2023-24 में बनाये गए 41,48,951 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में 26,42,663 टन कास्ट स्टील का उत्पादन कर, दिसम्बर 2023-24 में 25,16,781 टन के अपने ही बनाये रिकॉर्ड को पार कर गया है। बिलेट उत्पादन 17,76,159 टन दर्ज किया है, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ दिसम्बर 2023-24 में बनाये गए 17,22,832 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। ब्लूम उत्पादन 866,504 टन दर्ज किया है, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ दिसम्बर 2022-2023 में बनाये गए 8,47,525 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करते हुए 7,44,224 टन उत्पादन किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 7,37,502 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल फिनिश्ड रेल उत्पादन 6,51,362 टन दर्ज किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 6,47,652 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में दर्ज सर्वश्रेष्ठ कुल प्राइम रेल उत्पादन  6,16,516 टन दर्ज किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 6,11,864 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में दर्ज सर्वश्रेष्ठ लॉन्ग रेल उत्पादन  5,95,343 टन दर्ज किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 5,87,961 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। संयंत्र के रेल स्ट्रक्चरल मिल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में दर्ज सर्वश्रेष्ठ लॉन्ग रेल उत्पादन 1,37,472 टन दर्ज किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 1,20,345 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल और रेल स्ट्रक्चरल मिल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में दर्ज सर्वश्रेष्ठ कुल लॉन्ग रेल उत्पादन 7,32,815 टन दर्ज किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 7,08,306 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल फिनिश्ड स्टील उत्पादन 35,19,010 टन दर्ज किया है, जो दिसम्बर 2023-24 में बनाए 35,17,681 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में संयंत्र के रेल स्ट्रक्चरल मिल में लॉन्ग रेल लोडिंग 1,35,043 टन की गई है, जो कि दिसम्बर 2023-24 में की गई 1,20,103 टन लोडिंग की तुलना में कहीं अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में लॉन्ग रेल लोडिंग 6,05,820 टन की गई है, जो कि दिसम्बर 2023-24 में की गई 6,02,880 टन लोडिंग की तुलना में कहीं अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में संयंत्र के संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल और रेल स्ट्रक्चरल मिल में कुल लॉन्ग रेल लोडिंग 7,40,863 टन की गई है, जो कि दिसम्बर 2023-24 में की गई 7,22,983 टन लोडिंग की तुलना में कहीं अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में 20,98,382 टन डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग दर्ज की गई, जो कि दिसम्बर 2023-24 में दर्ज 20,68,828 टन डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल 38,65,923 टन सेलेबल स्टील लोडिंग दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ दिसम्बर 2023 में बनाये गए 37,56,051 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह के लिए संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने 432 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (किलोग्राम/टीएचएम) की सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज की है, जो कि दिसम्बर 2020-2021 में 446 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल दर्ज की गई थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह के लिए संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने 139 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (किलोग्राम/टीएचएम) की सर्वश्रेष्ठ सीडीआई दर दर्ज की है, जो कि दिसम्बर 2023-2024 में 118 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल दर्ज की गई थी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button