पटना के महात्मा गांधी सेतु पर बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
पटना: पटना के महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक बस जलकर पूरी खाक हो गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
40 यात्री बाल-बाल बचें
यह घटना महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 14 के पास की है। जानकारी के मुताबिक यह CNG बस थी जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। यह बस हाजीपुर से पटना आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस में आग लग गई। बस में सवार यात्री शीशा तोड़कर बाहर आए। इस घटना के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे पुल पर जाम लग गया।
धुआं निकलने पर चालक ने रोकी बस
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी के अनुसार चलती बस के इंजन से अचानकर धुआं निकलने लगा। चालक ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए बस को रोकर दिया और सभी लोगों को गाड़ी से उतरने को कहा। सभी लोग जैसे-तैसे बस के बाहर आए। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।